Ever since Manushi Chhillar has been crowned Miss World 2017, her name has become synonymous to style. From serene sarees to floral dresses, Manushi had started channelising her inner fashionista while she was still competing for the coveted crown, and she has only grown better with time
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपने परफैक्ट और स्टाइलिश लुक से लाखों लड़कियों की यूथ आइकन बनती जा रहीं है। वह कई इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट को कैरी कर स्टाइलिश लुक में नजर आतीं हैं। मानुषी के स्टाइलिश लुक्स को लड़कियां पसंद करने के साथ उसको कॉपी भी कर रही है। पार्टी, फंक्शन या अवॉर्ड शो हर जगह मानुषी परफैक्ट, स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आती है। आइये देखते है मानुषी के ये बेहतरीन अवतार जिनको कॉपी करके आप भी उनकी तरह ही खूबसूरत लग सकती हैं।